न्याय ज़रूर होगा!’ – पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों से किया वादा

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत एक गहरे दर्द और मजबूत संकल्प के साथ की। उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा – “इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मेरे मन में भी गहरी पीड़ा है… लेकिन साथ ही एक अटूट संकल्प भी है – न्याय जरूर होगा!”
पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले को लेकर न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व आक्रोश में है। उन्होंने साझा किया कि ग्लोबल लीडर्स ने उन्हें फोन करके, पत्र लिखकर और संदेश भेजकर इस आतंकी हमले की कठोर निंदा की । उन्होंने स्पष्ट किया कि  “दुनिया आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ी है, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारा साथ दे रही है।”

आतंकी हमले ने दिखाई है उनकी कायरता
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला आतंक के आकाओं की हताशा और उनकी कायरता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त कश्मीर में शांति लौट रही थी, विकास की रफ्तार तेज थी, स्कूल-कॉलेजों में रौनक लौट रही थी और पर्यटन अपने चरम पर था – तभी देश के दुश्मनों ने यह साजिश रची। “उन्हें ये अमन पसंद नहीं आया। वे चाहते हैं कि कश्मीर फिर से अंधेरे में डूब जाए… लेकिन ऐसा नहीं होगा।”

एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत
पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि हमें इस चुनौती के सामने और भी दृढ़ बनकर खड़ा होना है। उन्होंने कहा – “देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति ही आतंकवाद के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता हमारी निर्णायक लड़ाई की नींव बनेगी।

पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा
अपने संदेश के अंत में प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों से वादा किया मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि न्याय ज़रूर मिलेगा। इस हमले के दोषियों को, साजिशकर्ताओं को ऐसा जवाब मिलेगा जो वे कभी भूल नहीं पाएंगे। ये हमारा संकल्प है – और इस संकल्प को हर भारतीय की भावना का समर्थन प्राप्त है।