इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे “मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव” में तकनीकी क्रांति की एक नई लहर देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहे इस मेगा इवेंट से पहले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने पहले ड्रोन टेक्नोलॉजी पर केंद्रित “राउंडटेबल कांफ्रेंस-2” में बड़ा ऐलान किया।
विशेष ड्रोन नीति की तैयार
अपर मुख्य सचिव ने कहा, “मध्य प्रदेश ड्रोन इनोवेशन का नया हब बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।” उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने ड्रोन सेक्टर को नई उड़ान देने के लिए एक विशेष ड्रोन नीति तैयार की है। इस नीति के तहत जल्द ही एक ‘ड्रोन रिपॉजिटरी’ बनाई जाएगी। एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म जो ड्रोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों और संसाधनों को आम जनता और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के लिए सुलभ बनाएगा।
सशक्त इनोवेशन इकोसिस्टम होगा तैयार
इस पहल का उद्देश्य है – ड्रोन निर्माण, सेवाएं, रिसर्च और टैलेंट डेवलपमेंट को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर एक सशक्त इनोवेशन इकोसिस्टम तैयार करना।अपर मुख्य सचिव दुबे ने भरोसा जताया कि इस कदम से मध्य प्रदेश ड्रोन टेक्नोलॉजी में भारत का नेतृत्व करने वाला राज्य बन जाएगा। कांफ्रेंस में ड्रोन इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख निवेशकों और उद्योगपतियों ने भी हिस्सा लिया। अंत में श्री दुबे ने सभी टेक लवर्स और इनोवेटर्स को “मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव” में शामिल होने का निमंत्रण दिया ।