दिल्ली के 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए एक शानदार तोहफा देने की तैयारी दिल्ली सरकार ने कर ली है। 28 अप्रैल से राजधानी में “आयुष्मान वय वंदना योजना” शुरू हो रही है जिसके तहत बुजुर्गों को एक विशेष हेल्थ कार्ड मिलेगा। इसके साथ ही मिलेगा 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज!
योजना में मिलेगा दोहरा लाभ
इस योजना के तहत ₹5 लाख का कवर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत मिलेगा और ₹5 लाख का अतिरिक्त कवर दिल्ली सरकार की ओर से मिलेगा। अब चाहे अस्थमा हो या हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या हो या दिल की बीमारी बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज मिलेगा, वो भी पूरी गरिमा और सुविधा के साथ।
28 को होगा भव्य शुभारंभ
28 अप्रैल को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम के साथ इस योजना की शुरुआत की जाएंगी। इसके साथ ही हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया जाएगा। बता दें कि राजधानी में लगभग 6 लाख बुजुर्ग इस योजना के पात्र हैं, और उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
जनप्रतिनिधी करेंगे रजिस्ट्रेशनयहां जिला कार्यालयों में 70 विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस यूनिक हेल्थ कार्ड में न केवल स्वास्थ्य रिकॉर्ड, बल्कि नियमित चेकअप की जानकारी और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स की डिटेल भी होगी। इससे बुजुर्गों को एक सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलेगा।