आईपीएल 2025 में धीमी शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हर विभाग में पछाड़ते हुए 54 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है।
रिकलटन और सूर्या ने दिखाया दम, मुंबई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
रविवार 27 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में दो शानदार छक्के लगाए लेकिन जल्दी ही मयंक यादव का शिकार बन गए। इसके बाद रायन रिकलटन (58 रन) ने आक्रामक अंदाज में अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी।
रिकलटन के बाद सूर्यकुमार यादव (54 रन) ने मैदान पर आते ही लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। सूर्या ने केवल 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। अंत में नमन धीर (25* रन) और डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश (20 रन) ने तेजी से रन बनाकर स्कोर को 215/6 तक पहुंचा दिया। लखनऊ के लिए मयंक यादव ने 2 विकेट चटकाए।
बुमराह, जैक्स और बोल्ट ने लखनऊ की कमर तोड़ी
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने इन-फॉर्म एडन मार्करम को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद मिचेल मार्श (34 रन) और निकोलस पूरन (27 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन सातवें ओवर में विल जैक्स ने लगातार गेंदों पर पूरन और कप्तान ऋषभ पंत (4 रन) को आउट कर लखनऊ को संकट में डाल दिया।
आयुष बडोनी (35 रन) और मार्श ने 100 रन के पार टीम को पहुंचाया, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने लगातार दो ओवरों में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद बुमराह ने एक बार फिर कहर बरपाया और डेविड मिलर (24 रन) समेत तीन विकेट झटककर मुकाबले को पूरी तरह मुंबई के पक्ष में कर दिया। अंततः 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने दिग्वेश राठी को आउट कर लखनऊ की पारी 161 रन पर समेट दी।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 150 जीत पूरी करने का इतिहास रच दिया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद बेहतरीन वापसी करते हुए यह कारनामा किया और अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया।