राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप का हुआ समापन

कार्यक्रम में कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे एवं जनपद अध्यक्ष नीतू सिंह रघुवंशी मैं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे

मुकेश चतुर्वेदी/गंजबासौदा- कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का वार्षिक शिविर ग्राम अंबानगर में चलाया जा रहा था इस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक डॉ प्रवीण कुमार जगा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन प्रभात फेरी व्यायाम एवं योग साधना परियोजना कार्य बौद्धिक सत्र एवं खेलों के माध्यम से किया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप समापन के सत्र में अध्यक्ष के रूप में गंज बासौदा नगर की जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेंद्र रघुवंशी जबकि मुख्य अतिथि के रुप में कुरवाई क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक श्री माननीय हरि सिंह सपरे एवम नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष भाई कांति सुरेश तनवानी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार गर्ग , उपस्थित थे।

समापन सत्र के दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों कि आयोजन के साथ-साथ ग्राम अंबा नगर के ग्राम सर्वेक्षण उपरांत उसका निष्कर्ष छात्रों द्वारा अतिथियों के सामने पेश किया गया सर्वेक्षण में कौन-कौन सी कमियां पाई गई उस पर चर्चा की गई और भविष्य में उन्हें सुधारने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई पिंगले सदाशिव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री बाबूभाई पिंगले जी ने छात्रों की कई समस्याओं से माननीय विधायक जी को अवगत कराया उनमें से एक समस्या एनएसएस की ड्रेस को लेकर थी

जिसे माननीय विधायक महोदय ने सुना और कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय हरिसिंह सप्रे जी द्वारा कृषि छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना की जैकेट 100 छात्रों को देने की घोषणा की जबकि दूसरी ओर आदरणीय जनपद अध्यक्ष श्री नीतू रघुवंशी ने कृषि महाविद्यालय की काफी दिनों से लंबित तालाब गहरीकरण की समस्या को हल करने की घोषणा की गई आदरणीय भाई कांति शाह ने छात्रों द्वारा ग्राम अंबा नगर की टॉयलेट मकान एवं कुटी की समस्या को उठाकर ग्राम वासियों की इस समस्या से आदरणीय विधायक जी को अवगत कराया।

जैसा की विधित है राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा ग्राम अंबा नगर में चल रहे विशेष शिविर के दौरान कई परियोजना कार्य किए गए जिनमें नहर का गहरीकरण,जल संरक्षण ,धार्मिक स्थलों को सुरक्षित करने के लिए धार्मिक स्थलों की साफ सफाई एवं धुलाई की गई जबकि स्वच्छता का संदेश देने के लिए चार गाड़ी कचरा एकत्रित किया और उसको डिस्पोज भी किया गया इस प्रकार से बहुत सी योजनाओं का संदेश देकर छात्रों ने अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। कई अतिथियों ने तो छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई और कई चैनलों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप की गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद भी किया । कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार गर्ग ने राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि हमारे इसके कई छात्र विशेष रूप से मध्य प्रदेश से राजस्थान से और उत्तर प्रदेश से है जो एनएसएस की गतिविधियों के साथ-साथ अनुसंधान की गतिविधियों में भी सतत रूप से कार्यशील हैं जैसा की विदित है कृषि महाविद्यालय ने वर्ष 2015-16 राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त किया है कैंप में पधारे अन्य अतिथियों में डॉक्टर योगेश पटेल मां नर्मदा बेतवा उत्थान समिति के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी एवं यह ज्योत्सना भार्गव उपस्थित रहे कैंप का संचालन छात्र आनंद बरखेडे ने किया