पहलगाम हमले के बाद लगातार पाकिस्तानी कलाकारो को बैन किया जा रहा है। बीते दिनो पहले पाकिस्तानी एक्टर ‘फवाद खान’ की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ फिल्म को बैन किया गया था। जिसके बाद भारत सरकार के निर्देश पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को भी बैन लगाया गया।
पाक एक्ट्रेस हानिया गालिब हुई बैन
हाल ही मे एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘हानिया आमिर’ की दिलजीत दोसांझ के साथ आने वाली फिल्म को भी भारत मे रिलीज नही किया जाएगा। आपको बतादे कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में माहौल काफी गमगीन है। देशवासियो ने सरकार से जल्द से जल्द आतंकवादियो को सजा देने की मांग की है। साथ ही पाकिस्तानी कलाकारो को भी भारत में बैन करने की मांग की है।
हानिया की फिल्म नही होगी भारत मे रिलीज
इन सब हालातो के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक नया पोस्ट सामने आया है। जिसमें हानिया ने भारत के रैपर बादशाह के बारे में कुछ लिखा है। जिससे युजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है। वही दूसरी तरफ रैपर बादशाह ने भी उनकी पोस्ट पर रिएक्ट किया है। आपको बतादे कि हानिया आमिर और रैपर बादशाह दोनो काफी अच्छो दोस्त है। हानिया अक्सर उनके शोज में पहुंचती है।
हानिया ने किया पोस्ट, बनाया तूने गालिब….
आबको बतादे कि बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि – ‘गालियो का गालिब, 30 अप्रैल को 11 बजे रिलीज हो रहा है।’ वही इसी पोस्ट को शेयर करते हुए हानिया ने लिखा -‘बनाया तूने गालिब, आखिरकर।’ जिस पर लोगो ने उन्हे बुरी तरह से ट्रोल करते हुए कहा कि आग लगे बस्ती में और हानिया है अपनी मस्ती में।