शिक्षा विभाग एवं आई.सी.एस कैरियर काउंसलिंग (career counselling) के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई |
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर।स्कूल शिक्षा विभाग एवं आई सी एस कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को केरियर काउंसलिंग career counselling मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में संचालित वोकेशनल(व्यावसायिक शिक्षा) के तहत ब्यूटी वैलनेस हेल्थ केयर केयर से संबंधित केरियर मेला आयोजित किया गया।
आईडीबीआई के बैंक मैनेजर रॉबिन उपाध्याय एवं स्वास्थ्य विभाग से देवेंद्र कलावत के साथ ब्यूटीशियन अर्चना उपाध्याय विद्यालय के प्राचार्य राजेश शर्मा एवं वोकेशनल प्रभारी सीमा रघुवंशी के उपस्थिति में अतिथियों, मार्गदर्शक मंडल द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया गया।अर्चना उपाध्याय ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा ब्यूटी वैलनेस के माध्यम से घर बैठे कम संसाधनों के माध्यम से मेकप,फेशियल,आइब्रो, स्किन, बालों का रख रखाव,बैक्स, मेनिक्योर, पेडिक्योर, हेयर स्पा, इलेक्ट्रॉनिक मशीन,गेलवनिक मशीन का उपयोग व्यावसायिक क्षेत्रों सरलता पूर्वक करते हुए पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाया जा सकता है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग से आये हुये देवेंद्र कलावत ने व्यवसाय से सम्बंधित कोर्स बी एस सी,जी एन एम, नीट ,नर्सिंग जैसे कोर्स करते हुये घर पर प्रेक्टिस, में बी पी,ड्रिप,इंजेक्शन, बॉटल लगाना, और कई विभिन्न ट्रेनिंग के माध्यम से धन अर्जन करने की बात कही। बैंक मैनेजर रॉबिन उपाध्याय ने बताया कि बैकिंग क्षेत्रों में रोजगार मुखी व्यवसाय के लिए लोन आदि लेकर व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं, बैकिंग क्षेत्र में कॉमर्स शिक्षा ही जरूरी नहीं किसी भी विषय से पढ़ते हुए बैंकिंग नोकरी में जा सकते हैं। अतिथियों मार्गदर्शन के बाद प्राचार्य राजेश शर्मा द्वारा छात्राओं से आह्वान किया कि वह घर परिवार में रहते हुए धन अर्जन के लिए रोजगार की पहली शुरुआत पढ़ते पढ़ते कर सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में वोकेशनल प्रभारी सीमा रघुवंशी के द्वारा बाहर से पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। इस आयोजन में वोकेशनल के शिक्षक नीरज साहू, नीलू रिछारिया ने अपनी-अपनी ब्रांच की छात्राओं को आतिथियों द्वारा दिये गए मार्गदर्शन से लाभ उठाते हुये अनुभवों को सीखने अपनाने और उन से रोजगार पाने की गतिविधियों से जुड़ने के लिए कहा।