हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंची। जहां उन्होने अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध दशास्वामेध घाट पर होने वाली संध्या आरती की। आपको बतादे कि वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटो पर दैनिक रुप से मां गंगा की आरती की जाती है। वाराणसी में उन्होने गंगा आरती की और विधि-विधान के साथ पुजा की।
घाट पर भाव विभोर हुई अर्पिता
इसी क्रम मे अर्पिता खान ने दशास्वामेध घाट पर भाव विभोर होकर मां गंगा की आरती देखी। इस दौरान वे पूरी तरह से भक्ति में डूबी नजर आई। आरती के दौरान सलमान की बहन अर्पिता ने पिंक कलर का प्रिंटेड सूट पहना था। इसके साथ ही उनके बेटे ने लाल रंग का कुर्ता पायजामा पहना था। गंगा आरती खत्म होने के बाद अर्पिता खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि गंगा आरती देखकर उन्हे बहुत अच्छा महसूस हुआ। इसके अलावा उन्होने ये भी कहा कि वह जल्द ही दोबारा वाराणसी आना चाहेगी।
आपको बतादे कि सलमान की बहन अर्पिता खान अक्सर लाईमलाइट से दूर रहती है। अर्पिता की शादी साल 2014 में एक्टर आयुष शर्मा से हुई थी। इनकी शादी को 11 साल हो चुके है। इनके दो बच्चे भी है। अर्पिता ने सन् 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। दिसंबर 2019 में कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने जिसका नाम आयत शर्मा है और बेटे का नाम आहिल शर्मा है।