“अक्षय तृतीया पर नवजीवन का उत्सव – नवजात शिशुओं को समर्पित मानव सेवा की अनोखी पहल”

त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित न रह जाएं, बल्कि समाजसेवा की प्रेरणा भी बनें  इसी विचार को साकार करते हुए, इस अक्षय तृतीया पर मानवसेवी कृष्णा मिश्रा ‘गुरुजी’  एक अनूठी परंपरा को निभाने जा रहे हैं।

नवजात बच्चों को करेंगे आवश्यकर साम्रगी भेंट

30 अप्रैल 2025 को, इंदौर के MTH हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को ‘प्रसव दिवस’ के रूप में अभिनंदन किया जाएगा। कृष्णा गुरुजी इन मासूम नवजीवनों का आशीर्वाद लेकर उन्हें उपयोगी सामग्री भेंट करेंगे — एक ऐसा क्षण, जहाँ जीवन का आरंभ, सेवा का संकल्प बन जाएगा।
गुरुजी का मानना है
“अक्षय तृतीया केवल शुभ मुहूर्त नहीं, बल्कि दिव्यता का प्रतीक है। जिन शिशुओं का जन्म इस दिन होता है, वे भविष्य में समाज को नई दिशा दे सकते हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी, हम इन नन्हीं जिंदगियों का अभिनंदन करके अपने कर्तव्यों को निभाएंगे।”
इस प्रेरक आयोजन का संयोजन “कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी” द्वारा किया जा रहा है। इनका मानना है कि अक्षय तृतीया को सिर्फ पूजा नहीं, पुण्य का पर्व बनाने के प्रयास हमारी संस्था द्वारा किए जा रहे है।