ICSE-ISC Result 2025 Update : कल होगा घोषित, यहां जानें कैसे करें चेक?

ICSE-ISC Result 2025 Update : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने पुष्टि की है कि कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल, 2025 को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के सीईओ जोसेफ ने यह जानकारी दी है, जिसके बाद छात्रों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है।

परीक्षा में कितने छात्र शामिल हुए थे?

इस साल ICSE (10वीं) की परीक्षा में 2 लाख 53 हजार छात्र शामिल हुए थे, जबकि ISC (12वीं) में 1 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। ICSE की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच हुई थी, जबकि ISC की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। छात्रों के लिए यह रिजल्ट बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे कई महीनों से इसका इंतजार कर रहे थे।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर “Results” लिंक पर क्लिक करें और फिर ICSE/ISC परीक्षा परिणाम 2025 का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करके सब्मिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। छात्र इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और भविष्य में इसे संदर्भ के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

ICSE रिजल्ट 2024 की स्थिति

2024 में ICSE परीक्षा में 98.19% छात्र पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92% और लड़कों का 97.53% था। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट में थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन उम्मीद है कि परिणाम समान रूप से अच्छा रहेगा।

नंबरों से असंतुष्ट छात्रों के लिए विकल्प

अगर किसी छात्र को अपने प्राप्त अंक से संतुष्टि नहीं होती है, तो ICSE ने कंपार्टमेंट परीक्षा को खत्म कर दिया है। अब छात्र अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा देने का विकल्प रख सकते हैं। इसके अलावा, वे अपनी कॉपियों की पुनः जांच भी करा सकते हैं, अगर उन्हें लगता है कि कोई गलती हुई है।