अक्षय तृतीया के अवसर पर इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतो में तेजी देखी गई। बीते मंगलवार को सोना केडबरी 900 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 97,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। इसके अलावा चांदी चौरसा का भाव भी 700 रूपए बढ़कर 98,500 प्रति किलो पर कारोबर कर रही है। आपको बतादे कि सन् 2021 की तुलना में इस साल सोने के दाम मे भारी वृद्धि हुई है। 2021 की अक्षय तृतीया पर सोना 47,700 रुपए प्रति दस ग्राम था, जो इस साल 97,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है।
अक्षय तृतीया बेहद शुभ और सिद्ध मुहूर्त
शास्त्रो के अनुसार अक्षय तृतीया एक बेहद शुभ और स्वयं सिद्ध मुहूर्त है। इस मुहूर्त पर सोना और चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। हालाकि इस साल सोने-चांदी के भाव में तेजी के कारण ग्राहकी काफी सामान्य नजर आ रही है। न केवल इंदौर सराफा बल्कि अंतराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है।
सूत्रो के अनुसार कॉमेक्स पर सोना वायदा 3,313 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है और चांदी वायदा भी 33.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। आपको बता दें कि इंदौर में सोना 22 कैरेट 90,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। साथ ही चांदी सिक्का 1,115 रुपए प्रति नग बिक रहा है। तो उज्जैन में सोना केडबरी 97,800 रूपए और चांदी पाट 98,700 रुपए प्रति किलो के भाव पर कारोबर कर रही है।