भोपाल में विश्व हिंदु परिषद ने लगाए पोस्टर, पहलगाम आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन

22 अप्रैल 2025 का काला दिन भला कौन भूल सकता है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए करीब 26 निर्दोष पर्यटको की आतंकवादियो ने धर्म पुछकर निर्मम हत्या करदी। इस हैवानियत भरे कृत्य का पूरे देश भर में विरोध किया जा रहा है।

विहिप : बच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए नाम पूछे

हाल ही में भोपाल में विश्व हिंदु परिषद ने सड़को और चौराहो पर पोस्टर लगाकर इस आतंकी हमले का विरोध करते हुए आक्रोश व्य्क्त किया। भोपाल के रत्नागिरी चौराहो पर विहिप की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि ‘आदत डालिए नाम पूछने की’….’अपने बच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए नाम तो पूछना ही पड़ेगा।‘