महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने आज शहर के मध्य क्षेत्र पोलो ग्राउंड में फर्स्ट बटालियन के सामने स्थित सर्वे नंबर 49, 59 और 60 पर विस्तृत निरीक्षण किया। इस 12.880 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर नगर निगम द्वारा भव्य उद्यान, तालाब निर्माण एवं योगा सेंटर, पाथवे से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा तथा मियांवाकी पद्धति से होगा वृक्षारोपण।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, अभिषेक शर्मा बबलू, पर्यावरणविद् भालू मोंढे, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, उद्यान प्रभारी नागेंद्र सिंह भदोरिया, चेतन पाटील एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर के मध्य में भारत वन निर्माण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली गई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि इंदौर शहर के मध्य क्षेत्र में उपलब्ध हुई है, जिसे नगर निगम द्वारा सुव्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत उद्यान, तालाब निर्माण, और योगा सेंटर, पाथवे का समावेश होगा, मियांवाकी पद्धति से होगा वृक्षारोपण (डेंट फॉरेस्ट) जिससे नागरिकों को शुद्ध एवं हरित वातावरण प्राप्त होगा। उक्त स्थल पर उद्यान निर्माण के संबंध में महापौर एवं आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को योजना तैयार करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा शहर के पर्यावरण में सुधार होगा। नगर निगम इंदौर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेगा ताकि शहर के नागरिकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके।