स्वतंत्र समय, इंदौर
मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ( Narendra Saluja ) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वे मंगलवार रात को सीहोर के क्रिसेंट पार्क में शादी समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार सुबह उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और उनके दोस्त सुरजीत सिंह चड्ढा से कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं शादी में नहीं रुकूंगा। इसके बाद वे सभी के साथ इंदौर लौट आए। पत्नी ने रास्ते में कहा कि विशेष जूपिटर अस्पताल में चेकअप करा लेते हैं लेकिन, वे नहीं माने। कहा कि मैंने टैबलेट खा ली है। मुझ पर दबाव मत डालो। मैं बिल्कुल ठीक हूं। उन्होंने घर जाकर खाना खाने के बाद आराम करने को कहा। इसके थोड़ी देर बाद उन्हें घबराहट फिर उल्टी हुई और हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सलूजा के निधन की खबर मिलते ही कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बेटी के आने के बाद होगा Narendra Saluja का अंतिम संस्कार
नरेंद्र सलूजा ( Narendra Saluja ) की बेटी अमेरिका में रहती है। उन्हें आने में 48 घंटे का समय लगेगा। बेटी के अमेरिका से इंदौर आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। नरेंद्र सलूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो पोस्ट की थी