हाल ही में सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की रीलिज को कुछ ही दिन बचे है। बतादे कि केसरी वीर का ट्रेलर आते ही ऑडियंस में जबदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इस फिल्म के जरिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर कई बार हुए हमले की कहानी दर्शको को दिखाई जाएगी।
सुनील शेट्टी शिव भक्ति में डूबे नदर आएगे
आपको बता दें कि ये फिल्म ड्रामा, लड़ाई, खून-खराबे और भगवान भोलेनाथ की भक्ति से भरपूर है। मूवी में सूरज पंचोली फुल एक्शन मोड में धर्म की लड़ाई लड़ते नजर आएगे। वहीं ट्रेलर में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय का भी नया अंदाज देखने को मिला। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखन को मिल रही है। युट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर में कुछ ही घंटो में मिलियन्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
विवेक ओबेरॉय बनेगे विलेन ‘जफर खान’
इस फिल्म के माध्यम से सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले के गुमनाम योद्धाओ के बलिदान और बहादुरी को दिखाया जाएगा। सबसे खास बात ये है कि फिल्म में सूरज पंचोली एक योद्धा ‘हमीरजी गोहिल’ का रोल कर रहे है। जिन्होने सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ जंग लड़ी थी।
वहीं सुनील शेट्टी भी एक शिव भक्त ‘वेगड़ाजी’ के किरदार में दिखाई देगे। इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय की बात करे तो वे विलेन का रोल (जफर खान) में नजर आएगे। ‘केसरी वीर’ में आकांक्षा शर्मा बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देगी। बतादे कि वे इस फिल्म से ही अपना डेब्यू करने जा रही है। जल्द ही ये फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होगी।