जैन समाज एक शानदार पहल कर रहा है। यहां अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ की केंद्रीय इकाई जुलाई माह में एक खास ऑनलाइन मेट्रिमोनी मिट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी एक हजार से अधिक हाईली एजुकेटेड और प्रोफेशनल युवक-युवतियाँ हिस्सा लेंगे।
कार्यालय का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु इंदौर में 165, आरएनटी मार्ग पर भव्य कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इसमें समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार जैन ने दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष विजया अजय जैन, संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन, पूर्व अध्यक्ष विजया जैन, मंजू घोड़ावत, शकुंतला पावेचा, , कोषाध्यक्ष सुशीला बेताला और कार्याध्यक्ष स्नेह कटारिया सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
नव रिश्तो का होगा सफर शुरू
संघ की सचिव पूजा जैन ने बताया कि यह सम्मेलन जैन समाज के पढ़े-लिखे, समझदार और संस्कारी परिवारों को एक आदर्श और समर्पित वैवाहिक मंच प्रदान करेगा, जहाँ रिश्तों की शुरुआत समझदारी और संस्कारों के साथ होगी। इसके साथ ही सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियाँ mahilasangh.com वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।