हिंदी सिनेमाजगत में 1950 के दशक की सबसे मशहूर प्रेम कहानी भला कौन भूल सकता है। हालाकि आज दोनो ही फिल्में सितारे इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके प्रेम कहानी के किस्से सबकी जुबां पर है। हम बात कर रहे है दिग्गज एक्टर ‘दिलीप कुमार और अभिनेत्री मधुबाला’ की। 1950 के दशक में दोनो की प्रेम कहानी चरम सीमा पर थी। हालाकि दोनो को किसी ना किसी वजह से अलग होना पड़ा। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने दिलीप कुमार और मधुबाला के अलग होने को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है।
मुमताज ने किया बड़ा खुलासा…..
हाल ही में मुमताज ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मधुबाला और दिलीप कुमार की लवस्टोरी के कई किस्से शेयर किए। इस बीच मुमताज ने बताया कि “मधुबाला ने उनसे ब्रेकअप नहीं किया था, बल्कि दिलीप कुमार ने उनसे ब्रेकअप किया था। क्योंकि मधुबाला बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी। इसलिए दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी करली थी। सायरा बानो काफी अच्छी है, लेकिन इस बात मे कोई शक नहीं कर सकता कि मधुबाला दिलीप कुमार के प्यार में पागल थी। लेकिन दिलीप कुमार को औलाद चाहिए थी। शायद इसी चाहत में उन्होने सायरा बानो से शादी की! मधुबाला ने मुझे यही बात बताई थी।”
हालाकि दिलाप कुमार और मधुबाला के अलग होने की कई तरह की बाते होती रहती है। कुछ किस्सो मे मधुबाला के पिता को कसूरवार माना जाता है तो कुछ किस्सो में दिलीप कुमार को। ऐसा भी कहा जाता है कि “नया दौर” फिल्म के चक्कर में दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ कोर्ट मे गवाही दी थी, जिससे वह नाराज हो गई थी। वहीं कुछ किस्सो में ये भी दावा किया जाता है कि मधुबाला की दिल की बीमारी अलग होने की बड़ी वजह मानी जाती है।
मधुबाला की थी दिल की बीमारी
हाल ही में मुमताज ने विक्की लालवानी से इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने बताया कि “मैं जब मधुबाला से मिलने जाती थी, वो बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। वो कहती थी कि अगर मैने जिंदगी मे किसी से प्यार किया तो वो यूसुफ है।” आपको बतादे कि दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ था। मुमताज ने खुलासा किया कि “मधुबाला को डॉक्टर ने कहा था कि उनकी दिल की बिमारी के चलते वो बच्चे को जन्म देते हुए अपनी जान गंवा देगी। मधुबाला ने ये भी कहा था कि मुझे दिलीप कुमार से कोई शिकायत नहीं है उन्होने जो भी किया अच्छा किया।”
36 साल की उम्र मे दुनिया को कह गई अलविदा
वही मुमताज ने दिलीप कुमार और सायरा बानो को लेकर कहा कि ‘मुझे सायरा के लिए भी दुख होता है कि उनके साथ भी कोई बच्चे नहीं है, अगर उनका कोई बच्चा साथ होता तो उनकी देखभाल होती।‘ आपको बता दें कि दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी 1951 से शुरु हुई थी।
कहा जाता है कि दोनो की सगाई भी हुई थी। लेकिन मधुबाला के पिता संग रिश्ते अच्छे नहीं थे। दोनो की जोड़ी आखिरी बार मुगल–ए-आजम में साथ देखी गई। मधुबाला ने दिल की बीमीर के चलते महज़ 36 साल की उम्र मे दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं सन् 1966 में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली थी। 7 जुलाई 2021 में एक्टर का निधन 98 साल की उम्र में निधन हुआ।