सेठों के सेठ सांवरिया सेठ ने तोड़ा रिकॉर्ड, भंडार से निकला करोड़ो का चढ़ावा

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के मेवाड़ अंचल में प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर की ख्याति पूरे विश्व में विख्यात है। आपको बता दें कि मेवाड़ में सेठों के सेठ सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओ के द्वारा दिया गया दान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।  बता दें कि 26 अप्रैल को खोले गए मंदिर के भंडार से निकाली राशि की 5 राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है। इस बार की राशि दिसंबर 2024 की राशि से ज्यादा अधिक है।

दिसंबर महीने में करीब 19 लाख 8 हजार 764 रूपए प्राप्त हुए थे, जबकि इस साल अप्रैल में ही भंडार में ऑनलाइन और मनीऑर्डर के जरिए कुल 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार 699 रूपए की राशि मंदिर को प्राप्त हुई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

सांवरिया सेठ ने तोड़ा रिकॉर्ड…..

गौरतलब है कि 26 अप्रैल से सांवरिया सेठ के भंडार की गिनती का काम शुरू हुआ था। हर दिन चरणबद्ध तरीके से रुपयो की गिनती की गई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, बैंक और मंदिर ट्रस्ट मौजूद रहे। अब तक 5 चरणों में कुल 22 करोड़ 06 लाख 8 हजार 761 रूपए की काउंटिंग हो चुकी है। 5 वें चरण की गिनती में 1 मई गुरुवार को संपन्न हुई। जिसमें करीब कुल 40 लाख 58 हजार 761 रुपए प्राप्त हुए है।

हालाकि 27 अप्रैल को रविवार होने से काउंटिंग नहीं की गई। इन पांच दिनो में काउंटिंग के दौरान कुल 22 करोड़ 06 लाख 8 हजार 761 रुपए नकद प्राप्त हुए। जो सांवरिया सेठ के भक्तो की आस्था और भक्ति को दर्शाती है। यह राशि पिछले साल की तुलना में कही ज्यादा है। मंदिर को प्राप्त यह राशि सांवरिया सेठ मंदिर की ख्याति और मंदिर ट्रस्ट की पारदर्शिता का प्रतीक बन चुका है। इस बार सारे रिकॉर्ड टूट चुके है।

श्रद्धालुओ ने न केवल नकद राशि दान की है बल्कि इनमें करोड़ो की ऑनलाइन और मनीऑर्डर के जरिए भी राशि भेंट की गई। इसके अलावा सोने-चांदी का चढावा भी भरपूर मात्रा में आया है। सूत्रो के अनुसार मंदिर के भंडार में कुल 987 ग्राम सोना और 49 किलो 330 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

वहीं भेंट कक्ष से 46 किलो 137 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी निकाली गई साथ ही 87 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना निकाला गया। इस प्रकार कुल मिलाकर अप्रैल महीने में श्री सांवरा सेठ को चढ़ावे में 1074 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 467 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी प्राप्त हुई।