पाकिस्तान का झंडा रौंदा, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ फूटा होलकर कॉलेज के छात्रों का गुस्सा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश की लहर फैला दी है। इसी क्रम में इंदौर स्थित शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने भी उग्र प्रदर्शन किया। यहां छात्रों ने अपनी देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया। आतंकी हमले के खिलाफ कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तान का झंडा जमीन पर बनाया और उसे पैरों से रौंद कर अपना आक्रोश जाहिर किया।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे
यहां छात्रों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इसके बाद छात्रों ने “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण गूंजा दिया । छात्र हाथों में तख्तियां लिए खड़े थे, जिन पर लिखा था: “हम सहन नहीं करेंगे!”, “अब चुप नहीं बैठेंगे!”, और “आतंकवाद का अंत करो!”।

आतंकवाद का पनाहगार है पाकिस्तान!
यहां प्रदर्शन कर रहे होलकर कॉलेज के छात्रों का कहना था कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को पनाह दे रहा है और कश्मीर घाटी को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में न केवल आक्रोश, बल्कि एक गहरी देशभक्ति भी नजर आई। जब युवा पीढ़ी जो आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी है। छात्रों का यह कहना था कि अब भारत को सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि हिसाब देना होगा।