“अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा!” विश्व हिंदू परिषद ने लगाए इंदौर में विशाल होर्डिग्स

पहलगाम, में हुए आतंकी हमले को लेकर अब देशभर में  आक्रोश की लहर फैल रही है। इसके बाद जहां सत्ता पर आसीन मोदी सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी कर रही है। यहीं आम जनता अपने गुस्से को जाहिर करने लिए जगह-जगह पुतले फूंक रही हैं, कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। लेकिन अब इस ग़ुस्से ने एक नया रूप लेते हुए इसे एक हिंदू जागरूकता अभियान बना दिया है।

विहिप ने उठाया बड़ा कदम

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर के बड़ा गणपति चौराहा और राजकुमार ब्रिज पर विशाल होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें आम जनता से ‘नाम पूछने’ की अपील की गई है। इन होर्डिंग्स पर लिखा है कि

“अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए नाम पूछिए, और नाम पूछने की आदत डालिए।”

इस अभियान के पीछे एक कड़ी चेतावनी है। संगठन के पदाधिकारी राजेश बिंजवे ने कहा कि शहर में कुछ विशेष वर्ग के लोग अपनी असल पहचान छिपाकर, हिंदू नामों से दुकानें चला रहे हैं। उनका आरोप है कि यह भ्रम फैलाकर व्यापार किया जा रहा है। बिंजवे ने आगाह किया है कि “जब आतंकवादी धर्म पूछ कर गोली चला सकते हैं, तो हम भी धर्म पूछ कर ही व्यापार करेंगे।”

संदेश नहीं है चेतावनी
विहिप और बजरंग दल का यह संदेश अब सिर्फ हिंदू जागरूकता और अपील ही नहीं है। बल्कि यह उन देश विरोधी ताकतो को एक चेतावनी भी है कि यदि हिंदू जाग गया तो भारत में रहने वाले वर्ग विशेष का रहना मुश्किल हो जाएंगा। यह भारत के हिंदू की मानवता है कि वह वर्ग विशेष को रोजगार देता है।

पोस्टर की शहरभर में चर्चा
“अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा!” — यह नारा लगा पोस्टर अब शहर में लोगों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है। इससे जहां शहर में हिंदूत्व की अलख जगाने का दौर चल पड़ा है।