तीन पत्नियां, एक पति- गोरखपुर में मचा फैमिली ड्रामा!

गोरखपुर के झंगहा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स की तीन-तीन पत्नियां आमने-सामने आ गईं। जैसे ही पहली और दूसरी पत्नी अपने “ससुराल” पहुंचीं, तो तीसरी पत्नी ने दरवाज़ा खोला – और यहीं से शुरू हुआ असली हाईवोल्टेज ड्रामा!
दरअसल, रसूलपुर नंबर दो नेकवार गांव का पवन गुप्ता नामक युवक, जिसने साल 2017 में पुष्पा से शादी की थी, अब तीन शादियों के जाल में फंसा हुआ है। पुष्पा के अनुसार, उनके दो बच्चे भी हैं लेकिन चार साल पहले पति ने उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस और पंचायत के हस्तक्षेप के बाद भी पति उन्हें घर लाने को तैयार नहीं हुआ।

बिना तलाक करता रहा शादियां
इस बीच, पवन ने चुपके से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद बिना तलाक दिए! साल 2021 में जमुनिया मानीराम की एक युवती को दुल्हन बना कर पहले इधर-उधर रखा, फिर कुछ समय के लिए घर भी ले गया। उसके छह महीने बाद उसे भी घर से निकाल दिया। अब कहानी में एंट्री होती है तीसरी पत्नी की – देवरिया जिले की रहने वाली इस युवती से पवन ने तीसरी शादी की, जबकि वह खुद पहले से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां भी।

फिर ऐसे मचा धमाल
मामला ऐसा हुआ कि पहली पत्नी पुष्पा और दूसरी पत्नी एक साथ ससुराल पहुंचीं, तो तीसरी पत्नी ने उनका रास्ता रोक दिया। बात इतनी बढ़ी कि पवन और उसके सहयोगियों ने दोनों महिलाओं को घर से भगा दिया। दोनो महिलाओं का कहना है कि उन्हें पति ने “जान से मार देंने की धमकी दी है!”

अब लगाई इंसाफ की गुहार
तीसरी पत्नी को देखकर पहली पुष्पा ने अब एसडीएम चौरी चौरा से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि न उन्हें रहने की जगह दी जा रही है, न सुरक्षा। एसडीएम ने झंगहा पुलिस को तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। यह कहानी नहीं, गोरखपुर की हकीकत है। लेकिन यह मामला यह दर्शा रहा है कि रिश्तों का किस तरह से मखौल उड़ाया जा राह है।