“गुरुकुल बना रणभूमि: एकलव्य विद्यालय में महिला प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच मारपीट- वीडियो हुआ वायरल”

खरगोन ज़िले के मेनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जो हुआ, उसने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया। जहां ज्ञान बांटा जाता है, उसी स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। महिला प्रिंसिपल प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच हुए विवाद ने ऐसा रूप लिया कि स्कूल का शांत परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया।

विवाद के दौरान हो रही थी रिकॉर्डिंग
विवाद के दौरान कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जारी रही, और जैसे-जैसे बहस गरमाती गई, प्राचार्य ने अपना आपा खो दिया। पहले एक थप्पड़, फिर मोबाइल तोड़ना, और फिर तो जैसे पूरा नियंत्रण ही खत्म हो गया । बाल पकड़कर दीवार से पटका गया, थप्पड़ों की बौछार हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अन्य शिक्षक मौजूद होने के बावजूद कोई बीच-बचाव करने नहीं आया।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
इस शर्मनाक घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग प्रशांत आर्या ने तत्काल प्रभाव से दोनों को पद से हटा दिया। फिलहाल दोनों को प्रशासकीय कार्यालय में अटैच किया गया है।

मारते- मारते भी घायल हो गई प्राचार्या!
इस हंगामे का असर इतना गहरा था कि दोनों शिक्षिकाएं अस्पताल में भर्ती हो गईं सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि प्राचार्य ICU में और लाइब्रेरियन सामान्य वार्ड में भर्ती हो गई। पुलिस में शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं और मेडिकल जांच भी की जा चुकी है।

बच्चों के साथ कैसा होता होगा व्यवहार
गौरतलब है कि यह विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित है और सालाना करोड़ों रुपये बच्चों की शिक्षा और आवास के लिए आवंटित किए जाते हैं। प्रशासनिक स्तर पर अब इस घटना की गहन जांच की जा रही है और रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा रही है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।