मध्यप्रदेश का मौसम इन दिनों किसी रोमांचक फिल्म की तरह हर पल करवट बदल रहा है। आसमान में गरजते बादल, धरती पर बौछारों की बौछार और तेज हवाओं की सनसनाहट हर ओर मौसम का जादू बिखरा हुआ है। प्रदेश के ऊपर इस वक्त एक साथ तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिनके साथ-साथ दो ट्रफ लाइनें भी गुजर रही हैं। इन शक्तिशाली मौसमीय तंत्रों ने मिलकर पूरे राज्य में नमी और अस्थिरता का माहौल बना दिया है, जिसकी वजह से कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला लगातार जारी है।
इसी के चलते इंदौर शहर में दोपहर में बारिश के बौछारों ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया । रविवार का दिन होने के कारण इंदौरवासियों ने मौसम को खूब इंजाय किया।
शादी वाले घरो में हुई चिंता
मौसम के अचानक करवट बदलने से जिन घरो में शादियों का आयोजन हो रहा है। उन परिवारों की चिंता बढ़ गई है। वे इस सशंय में है कि कहीं अचानक से तेज बारिश हो गई तो उनकी पूरी व्यवस्थाएं खराब हो जाएंगी। यहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि असामान्य मौसम अचानक नहीं आया है, बल्कि यह एक जटिल प्रणाली का परिणाम है जो अब पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुकी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर सहित 45 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश, ओले गिरने और आंधी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को भी यह तूफानी रोमांच बरकरार रहने वाला है, और संभावना है कि यह स्थिति 7 मई तक इसी तरह बनी रहेगी।