जानिए आखिर “MS Dhoni” ने क्यों ली RCB से हार की जिम्मेदारी ?

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स CSK को एक और झटका लगा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में CSK को मात्र 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद CSK फैंस काफी निराश नजर आए ।”कॅप्टन कूल ” महेंद्र सिंह धोनी भी हताश दिखाई दिए और उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी खुद पर ली।दरअसल मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दोरान  धोनी ने कहा, टारगेट हासिल न कर पाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। साथ ही उन्होने बताया कि धोनी जब बैटिंग करने गए तो उन्हे पता था ,कि उन्हे बड़े शॉट्स खेलने चाहिए ताकि दबाव कम हो, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। साथ ही उन्होने RCB के बल्लेबाज शेफर्ड कि सरहाना करते हुए कहा कि डेथ ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाज़ जैसे ही बॉल डाल रहे थे, वो उस पर बाउंड्री जड़ दे रहे थे।”

शेफर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी

CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद RCB ने बैटिंग समभाली और किंग कोहली और जैकब बेथल ने पिंच पर तहका मचा दिया। दोनों ने ओवर में 97 रन की साझेदारी की। बेथल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 55 रन बनाए और विराट कोहली ने भी 33 गेंदों में 62 रन बनाए। हालांकि बीच मे RCB के बल्लेबाज उतना कुछ खास कमाल नही कर पाए ।लेकिन रोमारियो शेफर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। शेफर्ड ने अंतिम दो ओवर में सिर्फ 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन जड़ दिए और RCB को 213 तक पहुंचाया।

211 रनो पर सिमट कर रह गई CSK

जवाब में CSK की शुरुआत भी तेज रही। शेख राशीद और आयुष महात्रे ने 51 रन जोड़े। हांलाकी राशीद और सैम करन कुछ खास कमाल नही कर पाये और जल्दी आउट हो गए। इसके बाद आयुष महात्रे और रवींद्र जडेजा ने शानदार 114 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद फैंस को जीत की उम्मीदे थी । महात्रे ने 48 गेंदों पर 94 रन की दमदार पारी खेली, हालांकि की सेंचुरी बनाने में केवल 6 रन की कमी रह गयी लेकिन 17वें ओवर में एनगिडी ने उन्हें आउट कर दिया।जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और CSK 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी। इस तरह RCB ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत दर्ज की।RCB की ओर से लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट झटके।