सनातनी हर्षा रिछारिया को असलम ने भेजा शादी का प्रस्ताव, हर्षा ने दिया करारा जवाब 

प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मॉडर्न साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया हाल ही में एक बार फिर सूर्खियो मे आ गई है। इससे पहले आपको बताते चले कि झांसी मे जन्मी हर्षा की पढ़ाई लिखाई भोपाल में हुई। जिसके बाद उन्होने एकरिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और इसके साथ ही वे काफी अध्यात्मिक है, हर्षा निरंजनी अखाड़े की शिष्या है।

अक्सर वह सनातन धर्म के लिए आवाज उठाते हुए नजर आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया के 1.8 मिलीयन फॉलोवर्स है।

इमेल पर असलम ने भेजा शादी का प्रस्ताव

अब हाल ही उन्होने एक ऐसी पोस्ट अपलोड की है,जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, इंस्टा पोस्ट के जरिये हर्षा रिछारिया ने अपने एक इमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। हर्षा रिछारिया को एक मुस्लिम युवक ने असलम पठान नाम से इमेल भेजकर शादी के लिए प्रपोज़ किया है। वहीं हर्षा रिछारिया ने शादी का प्रस्ताव ठुकराते हुए करारा जवाब दिया और इसे भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।

बीते रविवार को ही हर्षा रिछारिया ने असलम पठान का ये इमेल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। जिसमें मुस्लिम युवक ने लिखा है कि हाई हर्षा मुझे आपसे शादी करनी है, बताओ क्या करना होगा? आप बताओ क्या करना होगा? आप बोलो तो भोपाल आ जाउंगा और कल ही शादी कर लूंगा, पर करूंगा आपसे ही। आप बताओ शर्त क्या है?

हर्षा ने लगाई जमकर लताड़……….

आपको बता दें कि इसी मेल का हर्षा रिछारिया ने स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि – “तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा? दुसरी बात, तुमको क्या लगता है कि हिंदु शेरो को छोड़कर हमें सूअर पसंद आएंगे?

तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदु हूं इसका मतलब मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं। चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन-बेटियो के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे ऐसा लिखते हुए हर्षा रिछारिया ने हर हर महादेव लिखा’’।

जिसके बाद अभी तक हर्षा रिछारिया की तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है। हालाकि हर्षा रिछारिया ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।