उज्जैन : हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर की छत पर भीषण आग लग गई। भक्तो को प्रवेश द्वार पर ही रोकना पड़ा। आपको बता दें कि महाकाल मंदिर के गेट नं-1 पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम के ऊपर सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरी में आग लग गई है।
सूत्रो के अनुसार लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है। इस दौरान भक्तो की सुरक्षा को देखते हुए दर्शनार्थियो को मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही रोका जा रहा है।
मंदिर के गेट नं -1 पर मची अफरा-तफरी
उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की छत पर आज दोपहर में अचानक भीषण लग गई। आपको बता दें कि आग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑफिस में लगी, जो मंदिर परिसर के फैसिलिटी सेंटर में स्थित है। दरअसल, आग इनवर्टर बैटरी में हुए ब्लास्ट के चलते भड़की और देखते ही देखते धुआं पूरे इलाके में फैल गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंदिर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
आग लगने से मचा हड़कंप
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस बीच सभी भक्तो को मंदिर के प्रवेश गेट नं -1 पर रोक लिया गया। फिल्हाल बैटरी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हाल ही मंदिर की छत पर लगी आग को काबू में कर लिया गया है और मंदिर का प्रवेश द्वार भक्तो के लिए दोबारा खोल दिया गया है।