एमपी में बदला मौसम का मिजाज, 16 जिलों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, ओलावृष्टि और बारिश का सिलसिला जारी रहा।

शाजापुर, नीमच और सीहोर जैसे जिलों में ओले गिरे, जबकि गुना में तेज आंधी की वजह से एक शादी समारोह का टेंट उड़ गया। अशोकनगर में हालात इतने खराब रहे कि एक मोबाइल टावर तक धराशायी हो गया।

अनेक जिलों में बारिश और धूलभरी आंधी का असर

भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, रतलाम, भिंड, छतरपुर, मऊगंज, पन्ना और खरगोन जैसे जिलों में बारिश के साथ धूलभरी आंधी चली। मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर और सतना में 3 मिमी, गुना और नौगांव में 2 मिमी, रायसेन में 5 मिमी, छिंदवाड़ा में 1 मिमी और खजुराहो में 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई, लेकिन वह रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो सकी।

तापमान में गिरावट से कुछ जिलों को राहत

बारिश और आंधी के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान गिर गया। रायसेन इस मामले में सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 27.4 डिग्री तक गिर गया—एक ही दिन में 8.6 डिग्री की कमी देखी गई। उज्जैन में तापमान 35.5 डिग्री रहा, जो कि 5.5 डिग्री की गिरावट दर्शाता है। इसी तरह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी पारा नीचे आया।

नरसिंहपुर में सबसे अधिक गर्मी

हालांकि कुछ हिस्सों में गर्मी का असर बना रहा। नरसिंहपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, खरगोन में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा। प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल और उज्जैन में 35.5 डिग्री, इंदौर में 35, ग्वालियर में 36.2 और जबलपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम में बदलाव की वजह क्या है?

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन की वजह से प्रदेश में मौसम का यह बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को भी कुछ जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है, जिसकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

इंदौर में चली रिकॉर्ड रफ्तार की आंधी

रविवार को इंदौर में तेज आंधी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां 111 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सिंगरौली में 80 किमी, सीहोर में 78, हरदा में 74, आगर-मालवा में 69, भोपाल एयरपोर्ट के पास 65, उज्जैन में 58, बैतूल और शाजापुर में 49, पचमढ़ी और सिवनी में 41, छिंदवाड़ा में 39, नरसिंहपुर और सागर में 37, राजगढ़ में 36, अनूपपुर में 34, मंडला में 30 और नीमच में 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।