WhatsApp यूजर्स ध्यान दें! ये 5 प्राइवेसी सेटिंग्स करें तुरंत एक्टिव, वरना बढ़ सकता है डेटा लीक का खतरा

आज के डिजिटल युग में WhatsApp न सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप है, बल्कि हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल बातचीत का अहम हिस्सा बन चुका है। हम रोज़ाना इसके ज़रिए मैसेज भेजते हैं, फोटो-वीडियो शेयर करते हैं और जरूरी दस्तावेजों का आदान-प्रदान करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी निजी जानकारियों को दूसरों के हाथों में पहुंचा सकती है? WhatsApp ने आपकी सुरक्षा के लिए कुछ ज़रूरी प्राइवेसी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं जिन्हें तुरंत ऑन करना आपकी डिजिटल सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है।

आइए जानते हैं ऐसे पांच अहम फीचर्स के बारे में…

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

इस फीचर की मदद से आपके WhatsApp अकाउंट को एक्स्ट्रा लेयर ऑफ सेफ्टी मिलती है। जब भी कोई नया डिवाइस आपके अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश करेगा, तो यह 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन मांगेगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए Settings > Account > Two-Step Verification में जाकर टॉगल ऑन करें और अपना पिन सेट कर लें।

एन्क्रिप्टेड बैकअप 

WhatsApp बैकअप आमतौर पर Google Drive या iCloud में सेव होता है, जो अगर एन्क्रिप्टेड न हो, तो थर्ड-पार्टी द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। Encrypted Backup फीचर आपकी चैट्स को पूरी तरह सुरक्षित बनाता है। इसे ऑन करने के लिए Settings > Chats > Chat Backup > End-to-End Encrypted Backup में जाकर इनेबल करें।

चैट लॉक

अब आप WhatsApp की खास चैट्स को फिंगरप्रिंट या पासकोड से लॉक कर सकते हैं। यह फीचर तब बेहद काम आता है जब आप नहीं चाहते कि आपकी निजी बातचीत किसी और की नजर में आए। चैट लॉक के लिए, चैट खोलें > चैट Info में जाएं > Chat Lock ऑप्शन को ऑन करें।

View Once मीडिया

अगर आप कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो भेजना चाहते हैं जो सामने वाला सिर्फ एक बार देख सके, तो ‘View Once’ फीचर आपके लिए परफेक्ट है। इससे मीडिया न तो दोबारा देखा जा सकता है और न ही फॉरवर्ड किया जा सकता है। यह फीचर पर्सनल और सेंसिटिव मीडिया के लिए बेहद फायदेमंद है।

Disappearing Messages

इस फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज तय समय (24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन) बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं। जब आप चाहते हैं कि बातचीत ज्यादा समय तक सेव न रहे, तब यह सेटिंग बेहद उपयोगी होती है। इसे Settings > Privacy > Disappearing Messages से एक्टिव किया जा सकता है।