MP Board 10th-12th Result Update: मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम अब 6 मई को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे। शुरुआत में रिजल्ट शाम 5 बजे जारी होने की योजना थी, लेकिन बाद में समय में बदलाव किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन परिणामों की घोषणा मुख्यमंत्री निवास से करेंगे।
जैसे ही मुख्यमंत्री मोहन यादव MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करेंगे, छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे। इस बार लगभग 16 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। रिजल्ट के साथ पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट और जिलावार टॉपर्स की जानकारी भी साझा की जाएगी।
इस साल की एक खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बोर्ड परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को खुद सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% और 12वीं का 64.48% रहा था।
इस वर्ष MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10वीं कक्षा में 9,53,777 छात्र शामिल हुए, जबकि 12वीं कक्षा के लिए 7,06,475 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।