मॉक ड्रिल : भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनो देशों के बीच तनाव काफी बढ़ता ही जा रहा है। पाक सेना लगातार एलओसी पर सीजफायर तोड़ रही है। वहीं इंडियन आर्मी इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की इन्हीं हरकतो को देखते हुए हाल ही में भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने 7 मई को देशभर में ‘सिविल मॉक ड्रिल’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।

मॉक ड्रिल में गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशो को इस अभ्यास में भाग लेने के निर्देश जारी किए है। आपको बता दें कि इस ‘सिविल मॉक ड्रिल’ में जंग जैसे हालातो में मिसाइल हमले या हवाई हमलों के दौरान खुद को बचाने के तरीके सिखाए जाएगे। बता दें कि देश के कई राज्यो से 244 जिलो में ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ का आयोजन होगा। साथ ही इस प्रशिक्षण के संचालन की योजना गांव स्तर तक भी बनाई गई है।

एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस भी लेंगे हिस्सा

इस मॉक ड्रिल का मकसद नागरिक सुरक्षा तंत्र की बेहतर तैयारी का आकलन करना और उसे बढ़ाना है।  सूत्रो के मुताबिक गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद आज दिल्ली सरकार मॉक ड्रिल की तैयारियो को लेकर बैठक कर सकती है। आपको बता दें कि इस सिविल मॉक ड्रिल की जिम्मेदारी जिला प्रशासन संभालेगा, साथ ही जमीन स्तर पर इसका संचालन सिविल डिफेंस वॉर्डन और होम गार्ड्स करेंगे।

मॉक ड्रिल में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), एनवाईकेएस (नेहरू युवा केंद्र संगठन) और स्कूल-कॉलेज के छात्र भी इसमें भाग लेगे। मॉक ड्रील के माध्यम से युवाओं को इमरजेंसी में सही फैलसा और आत्मसुरक्षा जैसे प्रशिक्षण सिखाए जाएगे।