बिजली संकट पर कांग्रेस ने साधा निशाना, ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’  के लगाए पोस्टर

इंदौर में घंटों की बिजली कटौती से त्रस्त जनता की आवाज़ अब कांग्रेस ने एक फिल्मी अंदाज़ में उठाई गई है! कांग्रेस ने बिजली व्यवस्था की नाकामी पर व्यंग्य कसते हुए फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” का पोस्टर री-रिलीज़ कर दिया। जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फोटो लगाया गया है। यहीं भारतीय जनता पार्टी,को निर्देशक बनाया गया है। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी का कहना है कि जरा सी बारिश होते ही इंदौर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। कई इलाकों में घंटों की कटौती ने शहर को अंधेरे में डुबो दिया है। कभी-कभी तो पूरा इलाका घंटों तक “ब्लैक आउट” में चला जाता है।

बिजली विभाग के अधिकारी रहते कवरेज के बाहर!
बिजली कंपनी बरसात से पहले मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है और उसके बाद खुद की पीठ थपथपाने का खेल शुरू हो जाता है। लेकिन बिजली कंपनी की हकीकत एक विक्षोभ ही खोल देता है। इंदौर में एक बारिश ने ही बिजली कंपनी की सारी पोल खोल दी!

मोमबत्ती की रोशनी में छात्र
इंदौर में हुई NEET परीक्षा के दौरान कई छात्र बिजली कटौती के चलते मोमबत्ती के उजाले में परीक्षा देने को मजबूर हो गए। कुछ इलाकों में 24-24 घंटे तक बिजली का अता-पता नहीं। रहा इसके साथ ही बिजली कटौति के कारण कई छात्र और रहवासी परेशान हो रहे है।

लापरवाह अधिकारियो पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने मांग की है कि इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही काग्रेंस के नेताओं ने चेतावनी भी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो जंगी प्रदर्शन किया जाएंगा।