बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्टर कादर खान की जोड़ी किसी वक्त बड़े पर्दे पर खूब तहलका मचाती थी। दोनो एक्टर ने एकसाथ कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी। इन्ही दिनो में दोनो की दोस्ती के चर्चे पूरी बॉलीवुड में हुआ करते थे। इस बात में कोई शक वाली बात नहीं है कि कादर खान का नाम हमेशा हिंदी सिनेमा के बेहतरीन स्टार्स में शुमार रहेगा।
कादर खान ने अपनी एक्टिंग, कॉमेडी से आज तक लोगो के दिलो में जगह बनाकर रखी है। उन्होने न केवल एक्टिंग की बल्कि अपनी राइटिंग स्कील्स से भी लोगो का खूब दिल जीता। कादर खान और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई बड़ी हिट फिल्मो में काम किया और इसी दौरान दोनो की दोस्ती गहरी होती गई थी। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनो जिगरी यारो के बीच बड़ी दरार आ गई।
घमंड बना दोस्ती के बीच दीवार
काफी वक्त पहले कादर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होने बिग बी के साथ दोस्ती टूटने की वजह बताई थी। उस वीडियो में कादर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ और अमिताभ संग दोस्ती की बात करते हुए बता रहे थे कि राजनीति में जाने के बाद अमिताभ पूरी तरह से बदल गए थे।
उन्होने बताया कि अमिताभ बच्चन के राजनीति मे जाने से पहले मैं उन्हे अमित कहता था। ऐसे में एकबार एक इवेंट के दौरान एक प्रोड्यसुर मेरे पास आया और मुझसे कहा कि आप सर जी को मिले? मैंने कहा कौन सरजी? क्योंकि हम दोस्त है। लेकिन मुझे लगा कि उस वक्त वो भी मेरे मुंह से खुद को सरजी सुनना चाहते थे! लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। बस इसके बाद मैं उनके ग्रुप से निकल गया।
कादर खान ने खुलासा करते हुए था कि इस किस्से के बाद मैं उनकी फिल्म खुदा गवाह में नहीं रहा। मैं उस वक्त “गंगा जमुना सरस्वती’’ लिख रहा था लेकिन वो भी आधी रह गई। इसके साथ ही उनकी कई और फिल्मे भी मैंने ही छोड़ ही दी थी। हमारी बातचीत एकदम बंद हो गई और अमिताभ ने भी कभी बात करने की कोशिश नहीं की। आपको बता दें कि मशहूर एक्टर कॉमेडियन और राईटर कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।