Operation Sindoor Updates: भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक व्यापक हवाई हमला किया है। इस कार्रवाई के दौरान कुल नौ आतंकवादी ठिकानों को एकसाथ निशाना बनाया गया। बुधवार को सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दिया गया। इसमें विशेष रूप से यह स्पष्ट किया गया कि हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य अड्डे को लक्ष्य नहीं बनाया गया, बल्कि केवल आतंकी गतिविधियों से जुड़े ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस साहसिक सैन्य कार्रवाई पर हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। राहुल गांधी ने अपने बयान में ‘जय हिंद’ कहकर सेना के पराक्रम को सलाम किया और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश भी दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जिन जगहों पर हमले किए गए उनमें बहावलपुर स्थित मरकज़ सुभान अल्लाह, मुरीदके का मरकज़ तैयबा, सरजाल/तेहरा कलां, सियालकोट में महमूना जोया सुविधा, भिम्बर के बरनाला में मरकज़ अहले हदीस, कोटली में मरकज़ अब्बास और मस्कर राहील शाहिद, मुजफ्फराबाद का शावई नाला कैंप और मरकज़ सैयदना बिलाल शामिल हैं। इन लक्षित ठिकानों पर कार्रवाई कर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी।