कल गूंजेंगे हवाई चेतावनी के सायरन, इंदौर में इन स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल

इंदौर में कल हवाई चेतावनी के सायरन बजने वाले हैं। शहर के विभिन्न इलाकों, जैसे राजवाड़ा, श्रमिक क्षेत्र, अन्नपूर्णा, एरोड्रम और बाणगंगा सहित 12 प्रमुख क्षेत्रों में बुधवार दोपहर तक सायरन लगाए जाएंगे। इस एक्शन के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

कल (6 मई ) एक विशेष माॅकड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा। इस माॅकड्रिल में प्रशासन के वालंटियर्स शहरवासियों को बताएंगे कि सायरन सुनने के बाद उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग पूरी तरह से जागरूक और सुरक्षित रहें।

माॅकड्रिल के लिए प्रशासन की तैयारियां

इस माॅकड्रिल में पुलिस, प्रशासन, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स, होमगार्ड, सिविल डिफेंस वार्डन और कॉलेज के छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से भाग लेंगे। प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए वालंटियर्स की नियुक्ति भी की है, जो रहवासियों को सायरन के दौरान सुरक्षा के उपायों के बारे में समझाएंगे। इसके साथ ही, शाम सात बजे पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा, जैसे कि वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान किया जाता था।

1971 के बाद ब्लैक आउट की वापसी

इंदौर में इस तरह का ब्लैक आउट आखिरी बार 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुआ था। उस समय, सायरन बजने के साथ ही लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाते थे और घरों के बाहर दीपक तक नहीं जलाने दिए जाते थे, ताकि दुश्मन के विमानों को यह न पता चले कि नीचे बसाहट है। यह एक सुरक्षा उपाय था, जिसका उद्देश्य हवाई हमलों से बचाव करना था।

अब देशभर में 244 जिलों में होगी माॅकड्रिल

मध्य प्रदेश के इंदौर समेत प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, कटनी, जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी माॅकड्रिल आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, पूरे देश के 244 जिलों में इस तरह की माॅकड्रिल की जाएगी, ताकि लोगों को हवाई हमलों या आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जा सके।