Operation Sindoor: आख़िरकार भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का माकूल जवाब दे दिया। बीती रात भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत सरकार ने इस सैन्य कार्रवाई की जानकारी अमेरिका सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को भी दे दी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य टकराव को लेकर चीन ने अपनी गंभीर चिंता जाहिर की है। बुधवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई पर खेद है। प्रवक्ता ने कहा, “हम मौजूदा हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान न केवल एक-दूसरे के, बल्कि हमारे (चीन के) भी पड़ोसी हैं।”
चीन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है, लेकिन साथ ही उसने यह उम्मीद जताई कि दोनों देश तनाव बढ़ाने वाली किसी भी कार्रवाई से बचें। प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि “हम भारत और पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए संयम बरतें, तनाव को कम करने की दिशा में काम करें और ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे हालात और खराब हों।”
चीन का यह बयान उस समय आया है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ गया है। चीन की यह प्रतिक्रिया बताती है कि वह दक्षिण एशिया में किसी भी प्रकार की अस्थिरता को लेकर सतर्क है और सभी पक्षों से शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करता है।