“ऑपरेशन सिंदूर” से थर्राया पाकिस्तान, सैन्य कार्रवाई के बाद छाया सन्नाटा-बदले पाकिस्तान की सुर

भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आधी रात को की गई जबरदस्त एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस रणनीतिक कार्रवाई ने न सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों को नेस्तनाबूद किया, बल्कि पहलगाम हमले का करारा जवाब भी दिया है।

दहशत में डूबा पाकिस्तान पसरी खामोशी
पहले तो पाकिस्तान के नेता भारत को धमकियां देते नहीं थक रहे थे, लेकिन अब जब भारतीय वायुसेना ने आतंक के ठिकानों पर सीधी चोट की, तो पूरे पाकिस्तान में सन्नाटा छा गया है। भारत की इस सैन्य कार्रवाई को संभावित युद्ध की शुरुआत माना जा रहा है।

ख्वाजा आसिफ की पलटी हमले बंद करो, हम भी शांत रहेंगे
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बदला-बदला अंदाज़ अब सामने आ रहा है। पहले उन्होंने कहा कि भारत ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है और इसका जवाब दिया जाएगा। लेकिन कुछ ही घंटों में सुर बदलते हुए उन्होंने टीवी इंटरव्यू में कहा – “अगर भारत कोई और कदम नहीं उठाता, तो हम भी कुछ नहीं करेंगे।”

कूटनीतिक संदेश या दबाव में झुकाव?
भारत की यह सख्त कार्रवाई पाकिस्तान को कड़ा संदेश देती है कि आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी। वहीं पाकिस्तान की ओर से युद्ध से पहले ही युद्धविराम की बात करना इस बात का संकेत है कि वह दबाव में है और खुली टक्कर से बचना चाहता है।