शाम 7:30 बजे से होगा इंदौर शहर में ब्लैकआउट

ब्लैकआउट की स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था शाम 7:30 बजे से प्रभावी होगी। इस दौरान शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया जायेगा। बायपास, रिंग रोड सहित सभी मार्गों पर जो वाहन जहां है वही खड़े रहेंगे , सभी वाहनों की हेडलाइट बंद करा दी जाएगी । शिप्रा टोल, राऊ सर्कल, चंदन नगर, देवगुराडिया, तेजाजी नगर, बरौली टोल, गांधी नगर चौराहा जैसे मार्ग जिनसे शहर में प्रवेश किया जाता है वहा शाम 7:30 से 7:42 के बीच सभी वाहनों को जो जहां है हों, वहीं रुक कर हेडलाइट बंद करनी होगी।

इंदौर शहर को बायपास से जोड़ने वाले सभी अंडरपास जैसे राऊ, तेजाजी नगर, कनाडिया, झलारिया, डीपीएस, गोल्डन लीव्स, मांगलिया, पत्थर मुंडला, आरंडिया, देवगुराडिया, बिचौली आदि से आने वाले वाहनों को भी ब्लैकआउट के समय वहीं रुकना होगा और हेडलाइट बंद रखनी होगी।ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन जैसे ट्रक, बस, बीआरटीएस बस, दोपहिया, चार पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो आदि का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा।आपको बता दे की फूड डिलीवरी सेवाएं जैसे स्विगी और जोमैटो भी ब्लैकआउट के दौरान बंद रहेंगी। टैक्सी सेवाएं जैसे ओला, उबर, रैपिडो आदि के वाहनों को भी निर्धारित समय पर रुककर हेडलाइट बंद करनी होगी।हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी।