इंटरनेशन क्रिकेट मैचों के निर्णयक मोहम्मद रफी रहे cricket tournament के मुख्याकर्षण का केन्द्र
मोहम्मद जावेद बनखेड़ी। बीते 18 दिनों से दशहरा मैदान में आयोजित बनखेड़ी प्रीमियर लीग (बीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट cricket tournament के छटवें संस्करण का फाइनल मुकाबला रविवार को टीआई इलेवन विरूद्ध रॉयल ढ़ाबा पलियापिपरिया के बीच खेला गया। जिसमें टीआई इलेवन टीम ने एकतरफा मुकाबलें में पलियापिपरिया को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही विजेता टीम को आयोजक समिति ने 1 लाख रू. और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबलें में मारवाड़ जंक्शन राजस्थान के निर्णयक मोहम्मद रफी मुख्याकर्षण का केन्द्र रहे।
जिन्होनें फाइनल मुकाबलें में अपनी स्टाइलिंस एम्पायरिंग अंदाज से दर्शकों में समां बांधे रखा। दिन का पहला मुकाबला प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए स्पीड इलेवन विरूद्ध नवसंकल्प खरसली में हुआ। जिसमें स्पीड इलेवन ने मैच जीतकर 31 हजार रू. का इनाम प्राप्त किया। आपको बता दे कि स्थानीय प्रतिभाओं के निखारने के उद्देश्य से टूर्नामेंट आयोजित कराया जाता है। जिसमें टीम और खिलाड़ी स्थानीय होते है। इसी खूबी के लिए इस टूर्नामेंट को बनखेड़ी का त्यौहार भी कहा जाता है। बीपीएल का 6 वां संस्करण 4 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। जिसमें 16 टीमों को 3 समूह में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। ख़िताबी मुकाबले में पलियापिपरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दसवें चलित ओवर के 57 रनों पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीआई इलेवन ने आठवें चलित ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ हजारों खेलप्रेमी मौजूद रहे।
इनको भी मिला इनाम
आयोजक समिति ने उपविजेता रॉयल ढ़ाबा पलियापिपरिया को 61 हजार रू. का इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज टीआई इलेवन के खिलाड़ी राजकुमार धाकड़, बेस्ट बल्लेबाजी टीआई इलेवन के विनोद गुर्जर, बेस्ट गेंदबाज पलियापिपरिया के निर्मल, बेस्ट कीपर स्पीड इलेवन के राजेन्द्र पटेल, बेस्ट क्षेत्ररक्षक पलियापिपरिया के सुरेन्द्र, फेयरप्ले के लिए नवसंकल्प खरसली, नवोदित खिलाड़ी के लिए आईसीसी के अर्जित, बीसीसी के अमन, आरसीसी के सरफराज, स्पीड इलेवन के सेओम, अदित्य कन्ट्रेक्शन के लकी, बेस्ट एम्पायर एवं स्कोरर के लिए जितेन्द्र बड़कुर, ऑनलाइन स्कोर के लिए गोविंद पटेल, बेस्ट कामेंटर के लिए बादशाह खान एवं शांतनु त्रिपाठी, बेस्ट दर्शक के लिए भाटपिपरिया के गयाप्रसाद एवं बनखेड़ी के रामकुमार राजपूत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।