जबलपुर में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIITDM (Indian Institute of Information Technology, Design and Manufacturing) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नागार्जुन हॉस्टल की एक बीटेक छात्रा हिमश्री विनोद सहरे पर सहपाठी लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप लगाए। वहीं पुलिस पूछताछ में छात्रा ने कबूल किया कि वह ये सब अपने बॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा के कहने पर करती थी, जो उसे महंगे तोहफों और फ्लाइट से दिल्ली बुलाकर लुभाता था।
प्यार में फंसी छात्रा या सोची-समझी साजिश?
दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच हिमश्री कई बार दिल्ली गई और हर बार वो आदित्य से मिलकर लौटती थी। फ्लाइट टिकट, महंगे गिफ्ट और लग्ज़री लाइफस्टाइल का झांसा देकर आदित्य ने उसे अपनी चाल में फंसा लिया। पुलिस का मानना है कि आदित्य ने ही उसे लड़कियों के प्राइवेट मोमेंट्स रिकॉर्ड करने के लिए उकसाया
हॉस्टल में दहशत, 450 छात्राएं सदमे में
इस शर्मनाक कांड के उजागर होते ही हॉस्टल की करीब 450 छात्राओं में दहशत फैल गई है। किसी को नहीं पता कि उनकी प्राइवेसी में कब सेंध लग गई। कई छात्राएं डर के मारे हॉस्टल छोड़ चुकी हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राएं सेमेस्टर खत्म होने के कारण घर जा रही हैं।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
4 मई की सुबह करीब 9 बजे, हिमश्री नागार्जुन हॉस्टल से निकलकर पास के सरस्वती महिला छात्रावास पहुंची। वहां एक सीनियर छात्रा के नहाते वक्त उसने चुपचाप बाथरूम के नल पर चढ़कर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब छात्रा को शक हुआ तो प्रशासन को सूचित किया गया। जांच में हिमश्री के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए।
छात्रा निष्कासित, बॉयफ्रेंड की तलाश जारी
संस्थान के निदेशक डॉ. बीके सिंह ने पुष्टि की है कि आंतरिक समिति की जांच के बाद हिमश्री को संस्थान से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि उसे पुलिस जांच पूरी होने तक रुकने की अनुमति दी गई थी। उधर, आदित्य शर्मा की तलाश में पुलिस दिल्ली में लगातार छापेमारी कर रही है।