India Pakistan Attack News Live: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आम नागरिकों को निशाना बनाया। सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी के चलते कई गांवों में डर का माहौल है, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है।
50 से ज्यादा ड्रोन हुए तबाह:
पाकिस्तान ने बीती रात एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के करीब कई सेक्टर्स—उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट—में एक साथ ड्रोन भेजने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने बेहद चुस्ती से 50 से अधिक ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
भारतीय वायु रक्षा इकाइयों द्वारा चलाए गए इस काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन को अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है, जिसमें थल सेना, एयरफोर्स और BSF के ड्रोन-रोधी सिस्टम ने एक साथ काम किया।
सेना की सतर्कता:
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने सभी सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और रडार व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी प्रमुख सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
आम जनता को अलर्ट:
घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सिविल डिफेंस टीमों को भी एक्टिव किया गया है और नागरिकों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने को कहा गया है। यह साफ है कि पाकिस्तान की हर हरकत का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, और आने वाले समय में सुरक्षा और ज्यादा कड़ी की जाएगी।