भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा पर भी नजर आने लगा है। हाल ही में पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खासकर केदारनाथ मंदिर और चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। सरकार ने इन स्थानों को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।
केदारनाथ की सुरक्षा में 350 जवान तैनात
केदारनाथ धाम की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यहां पर 350 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। इनमें से एक कंपनी को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी तैनात किया गया है।
गृह सचिव और सीएम ने दिए सख्त निर्देश
राज्य के गृह सचिव शैलेश बगौली ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को नए सिरे से परखा जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधाम यात्रा, बड़े बांध प्रोजेक्ट्स और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा मजबूत करने के आदेश दिए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार को मिली पैरामिलिट्री की अतिरिक्त कंपनियां
चारधाम यात्रा के मद्देनज़र राज्य सरकार ने केंद्र से पैरामिलिट्री की 10 कंपनियों की मांग की थी। इनमें से 8 कंपनियां पहले ही पहुंच चुकी थीं, और हाल ही में 7 और कंपनियां भेजी गईं, जिससे कुल संख्या 15 हो गई है। इन कंपनियों की तैनाती से राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत हो गई है।
हालांकि भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच चारधाम यात्रा पर असर की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब तक यह यात्रा श्रद्धालुओं के उत्साह के साथ जारी है। अब तक करीब 2.25 लाख श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। इसमें से लगभग 1.5 लाख श्रद्धालु केदारनाथ और 70 हजार बदरीनाथ पहुंच चुके हैं। प्रशासन ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि सुरक्षा के बावजूद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।