India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति और अधिक गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान के कई शहरों—इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी और पंजाब के अन्य इलाकों—में जोरदार धमाकों की खबरें सामने आईं। खासकर रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और शोरकोट के रफीकी एयरबेस पर हुए विस्फोटों का असर सैन्य संचालन पर भी पड़ा है। इन हालातों को देखते हुए पाकिस्तान ने देश का एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है।
पाकिस्तानी सेना के ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने इसे एक उकसाने वाला और खतरनाक कदम बताया और चेतावनी दी कि यदि भारत का यह रुख नहीं बदला गया, तो यह दक्षिण एशिया को एक बड़े क्षेत्रीय संकट में झोंक सकता है।
भारत के ऊपर ‘फतेह-1’ मिसाइल हमला नाकाम
पाकिस्तान द्वारा भारत पर छोड़ी गई ‘फतेह-1’ मिसाइल को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ड्रोन हमलों का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट और पोखरण में पाकिस्तान की ओर से हुई ड्रोन गतिविधियों को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों की सतर्कता से सीमा पार से किए गए इन प्रयासों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालात को देखते हुए सीमाओं पर अलर्ट लेवल बढ़ा दिया गया है और सेना पूरी तरह तैयार है।