भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, अब देश के भीतर भी आतंकी मानसिकता वाले तत्वों की हरकतें सामने आने लगी हैं। इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) को एक धमकीभरा ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
मेल में दी गई देशभर में स्लीपर सेल की धमकी
धमकी भरे इस मेल के शीर्षक में लिखा था – “आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा।” इसके साथ ही मेल में यह भी कहा गया – “पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में सक्रिय हैं।” इतना ही नहीं, मेल में “अस्पताल में ब्लास्ट” की बात भी कही गई, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अन्य संदेश को कॉपी-पेस्ट कर भेजा गया है।
बम निरोधक दस्ते ने की गहन जांच, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
एमपीसीए द्वारा तुकोगंज थाने और क्राइम ब्रांच को सूचना देने के बाद, बम निरोधक इकाई ने स्टेडियम परिसर में दो घंटे तक गहन जांच की। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
MPCA अधिकारी ने दी जानकारी
एमपीसीए के प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित ने बताया – “हमें शुक्रवार सुबह एक ई-मेल मिला जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और क्राइम ब्रांच को दी गई, जिसके बाद जांच दल मौके पर पहुंचा।”
सवाल खड़ा करता है – आतंकी मानसिकता या शरारती तत्व?
भले ही इस मेल में प्रयुक्त भाषा और कॉपी-पेस्ट शैली इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बनाती हो, लेकिन देश की सुरक्षा के लिहाज़ से यह एक गंभीर संकेत है कि भारत के खिलाफ योजनाएं सिर्फ सीमा पार नहीं, भीतर से भी चलाई जा सकती हैं।