100 से अधिक कंपनियां योग्यता दिखाने पर करेगी युवाओं का चयन, महापौर रोजगार मेले का सीएम मोहन यादव करेंगे कल आगाज

इंदौर नगर निगम द्वारा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए महापौर मेगा रोजगार मेला का आयोजन रविवार, 11 मई को दशहरा मैदान में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी ने बताया कि, “रोजगार मेले के प्रति युवाओं में अत्यधिक उत्साह है और अब तक 8 हजार युवाओं से अधिक युवाओं ने पंजीयन करवा लिया है। मेले का उद्देश्य निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।”

प्रमुख आकर्षण जो लुभा रहे युवाओं को
इंदौर में 100 से अधिक प्रमुख कंपनियाँ भागीदारी करेगी।  जिनमें पेटीएम, टॉरस प्राइवेट लिमिटेड, पटेल मोटर्स, एयरटेल, ज़ोमेटो, सोनी इंडिया, नीयट लिमिटेड, डॉ. रेड्डी ग्रुप सहित अन्य आईटी, रिटेल, ई-कॉमर्स, फार्मा, कंसल्टेंसी, फिनटेक, सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र की कंपनियाँ शामिल हो करक युवाओं का चयन करेंगी। इसके साथ ही रोजगार के 10 हजार  अवसर कंपनियाँ युवाओं की को दे रही है जो आन दे स्पाट चयन करेंगी।

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़
कंपनियों के विशेषज्ञों द्वारा सीवी लेखन,  इंटरव्यू टिप्स,  स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। इसके साथ ही उम्मीदवारो को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी आदि) साथ में लाना है। कुछ कंपनियाँ विशेष योग्यता या अनुभव की माँग कर सकती हैं। जिसमें बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स अनिवार्य हो सकते हैं। इसकी न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष, अधिकतम सीमा कंपनियों के अनुसार 30–35 वर्ष तक है।