7 मई को भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के नेटवर्क को बड़ी चोट दी है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के टॉप 5 वांछित आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिससे आतंकी संगठनों में हड़कंप मच गया है।
इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल चीफ अबु जुंदाल का मारा जाना। अबु जुंदाल लंबे समय से भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था और उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त था।
इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का सीनियर कमांडर मुहम्मद जमील भी मारा गया है। वह भारतीय सेना के काफिलों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों का मास्टरमाइंड था। ऑपरेशन सिंदूर में उसका खात्मा आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
मारे गए अन्य आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन, टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) और अंसार उल-गजवा से जुड़े नाम शामिल हैं, जो भारत और अफगानिस्तान में हमलों के लिए सक्रिय थे। इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ ‘नो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन के बाद सामने आई तस्वीरों और इंटरसेप्ट्स के जरिए मारे गए आतंकियों की पहचान की पुष्टि की है। इससे पाकिस्तान की आतंकी पनाहगाह की पोल एक बार फिर खुल गई है।
पाकिस्तान के 5 बड़े आतंकी मार गिराए गए!
7 मई को पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के नाम :
मुदस्सिर खादीयान खास, लश्कर ए तैयबा
हाफिज मोहम्मद जमील, जैश ए मोहम्मद
मोहम्मद यूसुफ अज़हर, जैश ए मोहम्मद
खालिद अब, लश्कर ए तैयबा
मोहम्मद हसन खान, जैश ए मोहम्मद