आज के डिजिटल युग में सरकारी सेवाओं तक पहुंच अब पहले से कहीं ज्यादा सरल हो गई है। सरकार ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए कई मोबाइल ऐप्स लॉन्च किए हैं, जिनकी मदद से कई जरूरी काम घर बैठे चंद मिनटों में निपटाए जा सकते हैं।
चाहे वह आधार से जुड़ी जानकारी हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो या फिर हवाई यात्रा से जुड़ी सुविधाएं। इन ऐप्स ने जीवन को काफी हद तक आसान बना दिया है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बेहद उपयोगी सरकारी ऐप्स के बारे में, जो हर भारतीय के स्मार्टफोन में होने चाहिए।
UMANG ऐप
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप एक मल्टी-सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसमें 1000 से ज्यादा सरकारी सेवाओं को एक साथ जोड़ा गया है। यह ऐप आपको EPFO से पीएफ बैलेंस देखने, गैस सिलेंडर बुक करने, डिजिलॉकर एक्सेस करने, पासपोर्ट सेवाओं की जानकारी लेने जैसी अनेक सुविधाएं देता है।
इसके अलावा पेंशन, राशन कार्ड और अन्य नागरिक सेवाएं भी इसमें शामिल हैं। UMANG ऐप को हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह पूरे देश के लिए सुलभ बनता है।
AIS ऐप
AIS (Annual Information Statement) ऐप, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से लॉन्च किया गया है। यह ऐप आपके पूरे वित्तीय वर्ष की आय, खर्च और निवेश का पूरा ब्योरा दिखाता है। टैक्स फाइल करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहद उपयोगी टूल है, जो उन्हें सटीक डेटा उपलब्ध कराता है। इसके जरिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।
RBI रिटेल डायरेक्ट ऐप
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेश किया गया यह ऐप उन लोगों के लिए है जो सरकारी बॉन्ड्स और सिक्योरिटीज़ में निवेश करना चाहते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आम नागरिक सीधे सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अकाउंट खोलना पूरी तरह फ्री है और सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। यह ऐप निवेशकों को एक पारदर्शी और सुरक्षित माध्यम उपलब्ध कराता है।
Post Info ऐप
भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा विकसित Post Info ऐप, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है। इस ऐप की मदद से यूज़र अपने पार्सल की रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकते हैं, नजदीकी पोस्ट ऑफिस की जानकारी पा सकते हैं, पोस्टल दरों को जान सकते हैं और स्पीड पोस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। जिन इलाकों में इंटरनेट की सुविधा सीमित है, वहां यह ऐप और भी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है।
Digi Yatra ऐप
Digi Yatra ऐप खासतौर पर हवाई यात्रियों के लिए बनाया गया है। यह ऐप एयरपोर्ट पर चेक-इन से लेकर सिक्योरिटी जांच तक की प्रक्रिया को बेहद आसान बना देता है। इसमें फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जिससे यात्रियों को लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसके विस्तार की पूरी संभावना है।