कनाडिया का चौक पर लगाई मोहन ने चाय चुस्की यादगार बन गया दिन

जल गंगा समवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कनाडिया गांव पहुँचे, तो तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह दिन गाँव के इतिहास में यादगार बन जाएगा। कार्यक्रम के बाद अचानक मुख्यमंत्री ने अपने काफ़िले को गाँव के बीचोबीच रुकवा दिया। सब हैरान थे कि क्या हुआ! लेकिन मुख्यमंत्री का इरादा कुछ खास था। वे सीधे कनाडिया के प्रसिद्ध सुहाग होटल पहुँचे, जहाँ उन्होंने सादगी और आत्मीयता की मिसाल पेश करते हुए गाठिया खाया और गर्मागरम चाय का आनंद लिया।

नाश्ते कर किया बिल पे

होटल के संचालक सजन सोलंकी और उनके भाई चकित रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके छोटे से होटल में स्वयं पधारेंगे और चाय नाश्ता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोलंकी बंधुओं के आग्रह के बावजूद चाय और नाश्ते का भुगतान भी स्वयं किया। यह छोटा सा पल गाँववासियों के लिए बड़ी खुशी और गौरव का क्षण बन गया। जहाँ मुख्यमंत्री और आमजन के बीच की दूरी एक कप चाय के साथ मिट गई।