इंदौर शहर अब न्याय व्यवस्था के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है! सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए इंदौर में एक शानदार गेस्ट हाउस का निर्माण होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित योजना की नींव रेसीडेंसी कोठी परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि-पूजन करके रखी।
न्यायिक गरिमा को मिली नई ऊँचाइयां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा, “इंदौर की न्यायिक गरिमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला यह गेस्ट हाउस एक ऐतिहासिक पहल है। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी और एस. सी. शर्मा, साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत। उनके साथ प्रशासनिक न्यायाधीश और निर्माण समिति के चेयरमैन संजीव सचदेवा की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया। इसके शिलान्यास समारोह में उच्च न्यायालय के अन्य कई न्यायमूर्ति, एडमिनिस्ट्रेटिव जज विवेक रुसिया, रजिस्ट्रार जनरल धर्मेन्द्र सिंह और न्यायमूर्ति आनंद पाठक सहित इंदौर के विशिष्ट व प्रभावशाली चेहरे भी शामिल रहे।
राजनैतिक चहल-पहल भी रही
राजनीतिक और प्रशासनिक जगत की कई हस्तियाँ जैसे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा और प्रशासनिक अधिकारीगण भी ने इस ऐतिहासिक मौके पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।