सीजफायर तोड़ा तो अंजाम भुगतेगा, पाकिस्तान को दी भारत ने दी खुली चेतावनी

सीजफायर के 25 घंटे बाद रविवार को भारतीय सेना की तीनों शाखाओं थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए “ऑपरेशन सिंदूर” की जानकारी साझा की। इस प्रेस वार्ता में थलसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती शामिल थे।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस वार्ता में बताया कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले में निर्दोष 26 लोगों की निर्मम हत्या ने देश को झकझोर दिया था। इस बर्बर हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में दुश्मन पक्ष को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

सीजफायर उल्लंघन पर सख्त रुख में भारत, सेना ने दी चेतावनी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल और अधिक गंभीर हो गया है। इसी के चलते 10 मई को दोनों देशों के बीच तत्काल प्रभाव से सीजफायर की घोषणा की गई थी। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार इसका उल्लंघन किया जा रहा है।

इस मसले पर 11 मई, रविवार को भारतीय सेना के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। सेना ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर पाकिस्तान ने रात में फिर सीजफायर तोड़ा, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी दोहराया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन सीमा पार से हो रही उकसावे की कार्रवाई को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

7 मई की कार्रवाई: 100 आतंकवादी ढेर, कई कुख्यात आतंकी मारे गए

DGMO ने यह भी खुलासा किया कि 7 मई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत सीमापार 9 आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया। इस मिशन में लगभग 100 आतंकवादियों को ढेर किया गया, जिनमें कंधार विमान अपहरण और पुलवामा हमले से जुड़े तीन प्रमुख आतंकी भी शामिल थे। यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ भारत की रणनीतिक और सटीक जवाबदेही को दर्शाती है।

पाकिस्तान की ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमावर्ती इलाकों में स्थित सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया। एक भी हमला अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।

पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान

भारत ने पाकिस्तान के इन हमलों का माकूल जवाब दिया। सशस्त्र बलों की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अधिकारी मारे गए। हालांकि, इस पूरे ऑपरेशन के दौरान भारत को भी बलिदान देना पड़ा। सीमा और एलओसी पर हुई गोलीबारी में भारत के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए।