इंदौर के होलकर स्टेडियम को दोबारा मिली बम की धमकी, ईमेल में दी विस्फोट की चेतावनी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की एक और धमकी मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। सोमवार को पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही तुकोगंज थाना पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्टेडियम में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पहले भी मिल चुकी है धमकी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा था मामला

यह पहली बार नहीं है जब होलकर स्टेडियम को निशाना बनाने की धमकी दी गई हो। दो दिन पहले भी इसी तरह का मेल आया था, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को तुरंत रोकने की चेतावनी दी गई थी। उस समय बम निरोधक दस्ते ने चार घंटे तक स्टेडियम की तलाशी ली थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। अब ताजा मेल में कहा गया है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो धमाके को रोका नहीं जा सकेगा।

सुरक्षा बढ़ाई गई, साइबर सेल जुटा जांच में

नई धमकी के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत कर दिया है। स्टेडियम में फिर से बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को सक्रिय किया गया है। साथ ही, साइबर सेल को ईमेल की जांच और उसके स्रोत का पता लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।